live
S M L

दिल्ली: 7 दिनों में दूसरा हादसा, जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्घटना का शिकार हो गई

Updated On: Sep 14, 2017 11:06 AM IST

FP Staff

0
दिल्ली: 7 दिनों में दूसरा हादसा, जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को पटरी से उतर गई. हादसा सुबह छह बजे नई दिल्ली स्टेशन पर हुआ. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्घटना का शिकार हो गई. उसका आखिरी डिब्बा यानी गार्ड कोच पटरी से उतर गया. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

बता दें कि इससे पहले सात सितंबर को भी रांची राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई थी. दिल्‍ली में शिवाजी ब्रिज स्‍टेशन के पास ट्रेन का इंजन और एक पावर कार पटरी से उतर गई थी. ट्रेन रांची से नई दिल्‍ली आ रही थी. इसी दिन उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे.

हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था. इस ट्रेन के बेपटरी हए डिब्बों में एसी फर्स्ट क्लास, तीन स्लीपर, दो जनरल और एसएलआर के डिब्बे शामिल थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi