जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ बुधवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुई. जानकारी के मुताबिक माछिल सेक्टर के जंगल में अभी भी 5-6 आतंकी छुपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
#JammuAndKashmir: Three terrorists killed as security forces foiled an infiltration bid in Machhil sector. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/hZkOl4RJDd
— ANI (@ANI) June 6, 2018
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के जंगल में आतंकवादियों की हलचल देखी गई. सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन आतंकी मारे गए.
बांदीपोरा में भी हुआ था अटैक
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार रात आतंकियों ने हज्जन पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका था.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि करीब 4-6 आतंकियों ने दोनों तरफ से कैंप पर गोले बरसाए. उन्होंने कहा कि यह सुसाइड अटैक नहीं था लेकिन हमला काफी तेज था. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को बर्बाद करने की कोशिश लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.आर्मी पोस्ट और पुलिस स्टेशन दोनों सुरक्षित हैं.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है