live
S M L

J&K: श्रीनगर में 24 घंटे में दूसरा ग्रेनेड हमला, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

इससे पहले गुरुवार को भी श्रीनगर में आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे

Updated On: Jan 18, 2019 02:32 PM IST

FP Staff

0
J&K: श्रीनगर में 24 घंटे में दूसरा ग्रेनेड हमला, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 24 घंटे में दूसरा ग्रनेड हमला किया गया है. ये हमला लाल चौक पर हुआ है. आतंकियों के इस हमले में कई गांड़ियों को नुकसान पहुंचा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक नमाज का वक्त होने की वजह से घटना के वक्त लाल चौक पर ज्यादा लोग नहीं थे. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

इससे पहले गुरुवार को भी श्रीनगर में आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे. इस दौरान जीरो ब्रिज के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. हमले के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शोपियां में भी ग्रेनेड हमला

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के शोपियां में भी आतंकी हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शोपियां के गगरन इलाके में आतंकियों ने पुलिस कैंप पर ग्रेनेड हमला किया.

माना जा रहा है कि ये हमले गणतंत्र दिवस को देखते हुए किए जा रहे हैं. इसके पीछे आतंकियों का मकसद श्रीनगर और आसपास के लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से रोकना हो सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi