हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
जम्मू-कश्मीर की शांति में एक बार फिर खलल डालने की कोशिश करते हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगह हुए आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि एक और हमले में दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए हैं.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकी अपने साथ हथियार भी लूटकर ले गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
पहला हमला पुलवामा में
खबर के अनुसार आतंकियों ने पहला हमला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में किया. पुलवामा में आतंकियों ने अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में गुलाम रसूल और गुलाम हुसैन नाम के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आतंकी उनके हथियारों भी लूट कर ले गए.
अनंतनाग में दूसरा हमला
वहीं दूसरा हमला अनंतनाग में हुआ जहां ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. आतंकियों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में छापेमारी जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.