दो लड़कियों की दोस्ती और इंसानियत के धर्म के बीच परिवार आड़े आ रहा है. एक सिख लड़की अपनी मुस्लिम दोस्त को किडनी दान करना चाहती है लेकिन उन्हें परिवार का विरोध झेलना पड़ रहा है.
जम्मू-कश्मीर में एक सिख लड़की अपनी एक मुस्लिम दोस्त की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान करना चाहती है. लेकिन उस लड़की के परिजन उसका विरोध कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है. इसलिए, अब उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा है.
जम्मू के उधमपुर इलाके की एक सिख सामाजिक कार्यकर्ता 23 साल की मंजोत सिंह कोहली ने अपनी एक किडनी राजौरी की अपनी 22 साल की मुस्लिम दोस्त समरीन अख्तर को दान करने का फैसला किया है, लेकिन परिवार वाले उनके इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
कोहली ने कहा, ‘हम पिछले चार साल से दोस्त हैं और मैं समरीन से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हूं। साथ ही, मानवता में मेरा पक्का विश्वास है जो मुझे किडनी दान करने के लिए प्रेरणा दे रहा है.’
कोहली ने कहा चूंकि उनका परिवार इसका विरोध कर रहा है और इससे प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिसके चलते उन्हें कोर्ट जाना पड़ रहा है.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, समरीन अपने दोस्त के इस फैसले से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि मंजीत ने फोन पर उन्हें अपने फैसले की जानकारी दी. उन्हें इस पर भरोसा ही नहीं हुआ. फिर मंजीत ने उन्हें मिलकर भी इस बारे में बताया.
समरीन ने बताया कि अस्पताल की ओर से भी देरी हो रही है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी को हां कर दिया है. समरीन की सर्जरी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में होनी है.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.