live
S M L

J&K: शोपियां में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

इस एनकाउंटर में 4 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Updated On: Nov 20, 2018 09:19 AM IST

FP Staff

0
J&K: शोपियां में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले जिले के नदीगाम गांव में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद सेना, सुरक्षाबलों और पुलिस ने यहां संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया.

सुरक्षाबलों की घेराबंदी बढ़ता देख आतंकियों ने उनपर फायरिंग की. जिसपर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें 4 आतंकवादी ढेर हो गए. गोलीबारी में 1 जवान भी शहीद हुआ है जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं.

ताजा सूचना मिलने तक यहां मुठभेड़ अभी भी जारी है. सूत्रों के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है.

मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi