जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.
#Visuals from J&K: Encounter underway between Security forces and terrorists in Baramulla's Sopore (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7oT2YEGgim
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सुरक्षाबलों ने इससे पहले सोमवार को भी खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके उन्होंने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन किया और फिर मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया. दोनों आंतकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे.
J&K: Security forces launch search ops in Sopore after inputs of presence of terrorists in the area.More details awaited. (visuals deferred) pic.twitter.com/WdrtwMXcR7
— ANI (@ANI) September 9, 2017
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सोपोर के चेक-ए-ब्राथ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान के दौरान, इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई.
इससे पहले 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों को मार गिराया था. इसमें से 2 आतंकी सोपोर इलाके में ही मारे गए थे जबकि एक बीएसएफ ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.