जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 6 आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के हिपुरा बाटागुंड क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आंतकवादियों के इस इलाके में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था. घेराबंदी बढ़ने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 6 आतंकी ढेर हो गए.
#JammuAndKashmir: Shopian encounter concludes. Total six terrorists neutralised, one security personnel also died in action. Weapons and warlike stores recovered. pic.twitter.com/RAIm7iw0E1
— ANI (@ANI) November 25, 2018
एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हुआ है. इस शहीद जवान का नाम नजीर अहमद है.
सुरक्षाबलों ने मारे गए 6 आतंकियों के शव बरामद किए हैं. मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद भी सेना की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Initially, one jawan of 34 RR sustained injuries in exchange of fire. He was evacuated to hospital and is stable now. However one Jawan identified as Nazir Ahmad of 34 RR has succumbed and attained martyrdom: J&K Police on Shopian encounter
— ANI (@ANI) November 25, 2018
एनकाउंटर के दौरान किसी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सर्विस अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी.
बीते 48 घंटों के अंदर जवानों ने राज्य में 12 हार्डकोर आतंकवादियों को ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मार गिराया है. शुक्रवार सुबह त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर के 6 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था.
जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से अब तक 240 आतंकवादी मार गिराए गए हैं. इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों और जवानों के हौसले बुलंद हैं.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.