जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह जिले के खारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया.
घेराबंदी बढ़ता देख एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 3 आतंकी मारे गए. इस एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हो गया है.
J&K: Three terrorists including top Hizbul Commander killed, two army jawans injured in gunfight in Pulwama district.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 15, 2018
हिज्बुल कमांडर जहूर भी मारा गया
मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का कमांडर जहूर भी शामिल है. सुरक्षाबलों की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल जहूर पूर्व में फौजी रह चुका है. जहूर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था.
Jammu and Kashmir: #UPDATE Three terrorists have been neturalized, operation continues https://t.co/GhuWYFdJVx
— ANI (@ANI) December 15, 2018
अभी तक तीनों आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. सुरक्षाबलों का इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. इस एनकाउंटर के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. स्थानीय युवाओं ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया. इस दौरान जवानों ने अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत की खबर है.
Another blood soaked weekend in Kashmir. 6 protestors killed, 1 solider killed in the line of duty. Together with the 3 militants from this morning’s encounter that’s 10 dead. Reports of many injured at the encounter site. What a horrible day!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 15, 2018
किसी तरह की अफवाह के फैलने से रोकने के लिए इलाके में एहतियातन इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक तकरीबन 250 आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बीते 8 वर्षों में यह संख्या सबसे ज्यादा है.
इस मुठभेड़ के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसे नरसंहार बताया. उन्होंन ट्वीट किया. 'सात लोग मारे गए हैं. इतना ज्यादा बल प्रयोग किए जाने का कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सकता. यह एक नरसंहार है और इसी तरीके से इस की व्याख्या की जा सकती है.'
7 dead. There is no explanation for this excessive use of force, none what so ever. This is a massacre & that’s the only way to describe it.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 15, 2018
कोई भी देश अपने ही नागरिकों को मार कर युद्ध नहीं जीत सकता: मुफ्ती
पुलवामा में मारे गए कश्मीरी युवकों पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, हम कब तक अपने युवाओं की अर्थी को कंधा देते रहेंगे? आज पुलवामा में हुए एनकाउंटर में बहुत सारे निर्दोष नागरिक मारे गए. कोई भी देश अपने ही नागरिकों को मार कर युद्ध नहीं जीत सकता. मैं इन हत्याओं का पुरजोर विरोध करती हूं, और इस रक्त पात को रोकने के प्रयासों की अपील करती हूं.'
How long are we going to shoulder the coffins of our youngsters? So many civilians killed today post encounter in Pulwama. No country can win a war by killing its own people. I strongly condemn these killings , and once again appeal for efforts , to stop this blood bath .
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 15, 2018
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने शनिवार को हुई मुठभेड़ में स्थानीय लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पुलवामा मुठभेड़ में नागरिकों की मौत पर दुखी हूं.'
Anguished at the loss of lives of civilians in an encounter in Pulwama. Continued instigation by terrorists and their masters across, for the civilians to reach the encounter site and disrupt the operation by stone pelting leads to loss of precious lives. Terrible.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.