शनिवार को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित मुजगुंड में श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास शाम में घेराबंदी की और फिर तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी कर रहे थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस हमले की जवाबी कार्रवाई की, जो मुठभेड़ में बदल गई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
J&K: Gunshots were heard after a joint team of Jammu and Kashmir Police and CRPF cordoned off Mujgund area of Srinagar. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 8, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों की तरफ से लगातार गोलीबारी और पत्थरबाजी की जा रही है. जिसके कारण ऑपरेशन में तकलीफें आ रही हैं.
#UPDATE on Mujgund encounter: CRPF says, "Firing still underway and heavy stone pelting reported. More details awaited." #JammuAndKashmir https://t.co/xOL0eF6hI5
— ANI (@ANI) December 8, 2018
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं