जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस के एक उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) की गोली मारकर हत्या कर दी है. रविवार शाम उनका गोलियों से छलनी शव चेवां कलां इलाके से बरामद किया गया.
मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान इम्तियाज मीर के रूप में हुई है. वो सीआईडी विभाग में तैनात थे.
We have lost SI Imtiyaz of JKP in a terror incident at Pulwama. We condemn this gruesome killing and pay our sincere tribute to the officers. Our thoughts and prayers are with the grieving family at this juncture.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 28, 2018
J&K: The deceased has been identified as Imtiyaz Mir from Pulwama who worked with the CID Department. His body was found in Chewa-Kalan area of Pulwama earlier today. https://t.co/YEdcvZgosb
— ANI (@ANI) October 28, 2018
सूत्रों के अनुसार इम्तियाज मीर मूल रूप से पुलवामा के ही रहने वाले थे. रविवार शाम वो अपनी कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उन्हें रश्मि नाला के पास रोका और गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए.
इसकी खबर मिलने पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए. सुरक्षाबलों ने इलाके और आसपास हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
'निहत्थे पुलिसकर्मी की हत्या करना आतंकवादियों की हताशा और उनकी कायरता'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने एसआई इम्तियाज मीर की हत्या की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'निहत्थे पुलिसकर्मी को टारगेट कर उसकी हत्या करना आतंकवादियों की हताशा और उनकी कायरता दिखाता है.'
Just learnt the sad news about abduction and killing of Sub Inspector of Police Imtiyaz Mir. Targeting unarmed police man is no bravery and simply shows the cowardice and frustration of terrorists. May his soul rest in peace. Allaha reham Kare.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) October 28, 2018
घाटी में इससे पहले भी आतंकियों ने कई पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. निकाय चुनाव से पहले सितंबर में आतंकवादियों ने 4 पुलिसवालों को अगवा किया था. इनमें दो स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) और एक कॉन्स्टेबल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.