जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलें में 30 CRPF जवानों की मौत हो गई है. IED विस्फोट से CRPF बस को टारगेट किया गया है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, आतंकियों द्वारा CRPF के काफिले पर गोलियों से भी हमला किया गया. यह हमला पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के गोरीपोरा में हुआ है.
श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर हुए इस धमाके में CRPF के जवानों को लेकर जा रही बस में आग लग गई थी. पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि इसमें कार वाहन जनित IED का इस्तेमाल किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के चीफ दिलबाग सिंह ने बताया कि इसमें सुसाइड हमले की आशंका है.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश के प्रवक्ता ने कहा कि हमले दर्जनों सेना के वाहनों को तबाह कर दिया गया है.
इस हमले में 30 जवानों की मौत हो गई है और करीब 13 जवान घायल हो गए हैं. न्यूज़18 के मुताबिक, सीआरपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे. इन्हीं में से एक गाड़ी को निशाना बनाया गया. यह काफिला श्रीनगर जा रहा था. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से हमला किया गया है उससे लगता है कि पहले रेकी की गई. इसके बाद एक रणनीति के तहत काफिले को निशाना बनाया गया.
जैश-ए-मोहम्मद ने लोकल न्यूज़ एजेंसी को कहा 'एक फिदायीन आतंकी विस्फोटक लेकर जा रही बस चला रहा था. जैश ने हमला करने वाले आत्मघाती आतंकी की पहचान आदिल अहमद बताई है. वह पुलवामा के गुडी बाग का रहने वाला था.'
(तस्वीर प्रतीकात्मक है)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.