live
S M L

J&K: पुलवामा में एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल के 2 आतंकी, काफी मात्रा में गोला बारूद बरामद

मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अदनान अहमद लोन और आदिल बिलाल भट के रूप में हुई है, दोनों हिजबुल के आतंकी थे

Updated On: Nov 29, 2018 11:02 AM IST

FP Staff

0
J&K: पुलवामा में एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल के 2 आतंकी, काफी मात्रा में गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पुलवामा जिले में दो आतंकियों को मार गिराया है. यह एनकाउंटर पुलवामा के खरू इलाके में हुआ है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से काफी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अदनान अहमद लोन और आदिल बिलाल भट के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों हिजबुल के आतंकी थे. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन अपने चरम पर है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक-एक कर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रही है. इस कार्रवाई के तहत बीते बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने कुलगाम में लश्कर कमांडर और पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड आतंकी नवीद जट को मार गिराया था. उसके साथ ही दो अन्य आतंकियों को भी ढेर किया था. नवीद इस साल फरवरी में अस्पताल से फरार हो गया था और कश्मीर घाटी में मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में टॉप पर था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में अब करीब 180 के आसपास ही आतंकी रह गए हैं, जिनमें से 50 से अधिक आतंकी पाकिस्तान के हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi