live
S M L

J&K: पुलवामा में मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, हिज्बुल का कमांडर घेरा गया

गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Updated On: Jan 05, 2019 05:29 PM IST

FP Staff

0
J&K: पुलवामा में मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, हिज्बुल का कमांडर घेरा गया

दक्षिण कश्मीर पुलवामा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने यहां हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर समेत 2 से 3 आतंकवादियों को भी घेर रखा है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को त्राल के अरिपल गांव में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जानकारी के आधार पर शनिवार सुबह सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया.

घेराबंदी बढ़ने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिस पर उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया. गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए इलाके में इंटरनेट सर्विस बाधित कर दी गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi