जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने घाटी में आतंकवादियों के परिवारवालों से अनुरोध किया है कि वो अपने बेटों से हिंसा का रास्ता छोड़ कर राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील की है.
उन्होंने आतंकवाद का साथ छोड़ने वालों को मदद करने का भरोसा दिया है. एसपी वैद ने कहा कि जो भी आतंकवाद का साथ छोड़कर आएगा उसके पुनर्वास सहित सभी संभावित मदद मुहैया कराई जाएगी.
पुलिस महानिदेशक ने ट्विटर पर लिखा, 'आज एक बार फिर मैं परिवारों से गलत रास्ता अख्तियार करने वाले उनके लड़कों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और घर वापसी की अपील करने का अनुरोध करता हूं.'
Today once again I urge to the families to appeal to their boys who have taken the wrong path to leave the path of violence & come home. It is highly unfortunate & painful to see loss of life. @JmuKmrPolice promises to provide all possible assistance including rehabilitation.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 30, 2018
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने वालों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी. वैद्य ने कहा, 'जान के नुकसान को देखना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. जम्मू-कश्मीर पुलिस पुनर्वास सहित सभी संभावित सहायता मुहैया कराने का वादा करती है.’
अधिकारी ने पूर्व में भी कश्मीरी आतंकवादियों के परिवारों से अपने बेटों से आतंकवाद छोड़ देने और मुख्यधारा में लौटने की अपील करने का अनुरोध किया है. पिछले साल से एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों ने कश्मीर में अपने हथियार डाले हैं. ऐसा पुलिस की घोषणा के बाद किया गया जिसमें उसने जारी मुठभेड़ों के बीच स्थानीय आतंकवादियों के समर्पण को स्वीकार करने की बात कही थी. इनमें से अधिकांश आतंकवादी हिंसा का मार्ग छोड़ देने के अपने परिवार के अपीलों के बाद घर लौटे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.