live
S M L

पत्थरबाज युवाओं को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी काउंसलिंग

इस काउंसलिंग के दौरान पुलिस ने युवाओं को इस बात का पूरा भरोसा दिया है कि वो जरूरतमंद युवाओं को आर्थिक सहायता देगी साथ ही उनकी पढ़ाई, ट्यूशन और खेलकूद संबंधी गतिविधियों में मदद भी करेगी

Updated On: Apr 14, 2018 03:38 PM IST

FP Staff

0
पत्थरबाज युवाओं को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी काउंसलिंग

जम्मू-कश्मीर ने पत्थरबाजी में शामिल रहे युवाओं के लिए काउंसलिंग सेशन शुरू किया है. यह काउंसलिंग अनंतनाग में हुई. पुलिस ने कश्मीर के युवाओं को इस काउंसलिंग के दौरान पुलिस ने युवाओं को इस बात का पूरा भरोसा दिया है कि वो जरूरतमंद युवाओं को आर्थिक सहायता देगी साथ ही उनकी पढ़ाई, ट्यूशन और खेलकूद संबंधी गतिविधियों में मदद भी करेगी.

पिछले कुछ सालों से घाटी में युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच काफी बार झड़प हो चुकी है. सुरक्षा बलों ने इस दौरान पैलेटगन का भी इस्तेमाल किया है और युवाओं ने पत्थरबाजी की है. कश्मीर घाटी में इस वजह से कई दिनों तक अशांति भी रही है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा है.

पुलिस ने युवाओं के काउंसलिंग की पहल घाटी में शांति बहाली की कोशिश के तहत की है ताकि सुरक्षा बलों और कश्मीरी युवाओं के बीच अापसी रिश्तों को सुधारा जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi