live
S M L

J&K: 2018 में अब तक 230 से अधिक आतंकवादी ढेर, पथराव की घटनाओं में आई कमी

अधिकारी ने कहा कि इस साल अब तक 232 आतंकवादी मारे गए जबकि विदेशियों सहित 240 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं

Updated On: Dec 08, 2018 06:14 PM IST

Bhasha

0
J&K: 2018 में अब तक 230 से अधिक आतंकवादी ढेर, पथराव की घटनाओं में आई कमी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए.

अधिकारी ने कहा कि इस साल अब तक 232 आतंकवादी मारे गए जबकि विदेशियों सहित 240 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं. इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच पत्थरबाजी की घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोगों की जान गई जबकि जवानों सहित 216 अन्य घायल हुए. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद के 80 दिन यानी 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच इन घटनाओं में केवल दो लोगों की मौत हुई जबकि 170 अन्य घायल हुए.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बीजेपी द्वारा महबूबा मुफ्ती नीत सरकार से समर्थन वापस लेने और 19 जून को राज्य में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति में सुधार आया है.ताजा घटनाक्रम में आज पूंछ में एक बस हादसे के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 अन्य घायल हो गए. दूसरी तरफ श्रीनगर के मुजगुंड इलाके से अभी-अभी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की गोलियों की आवाज सुनने को मिली है. फिलहाल इस मामले में आगे की जानकारी आना बाकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi