live
S M L

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक पथराव के 759 मामले दर्ज

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा में कहा, '2 दिसंबर, 2018 तक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 238 आतंकवादियों को मार गिराया है'

Updated On: Dec 12, 2018 04:13 PM IST

Bhasha

0
जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक पथराव के 759 मामले दर्ज

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक पथराव करने वालों के खिलाफ 759 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को बुधवार को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने यह भी बताया कि 2 दिसंबर, 2018 तक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 238 आतंकवादियों को मार गिराया. अहीर ने बताया ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान पथराव की घटनाएं हुई. राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में पथराव करने वालों के खिलाफ 759 मामले दर्ज किए गए.’

उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल 2 दिसंबर तक आतंकवादी हिंसा की 587 घटनाएं हुईं जिनमें 86 सुरक्षाकर्मी और 37 नागरिक मारे गए.

वर्ष 2017 में इसी अवधि के दौरान राज्य में आतंकवादी हिंसा की 329 घटनाएं हुईं जिनमें 200 आतंकवादी मारे गए. इस हिंसा में 74 सुरक्षाकर्मियों और 36 आम लोगों की भी जान गई.

अहीर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा सीमा पार से प्रायोजित होती है, सीमा पार से ही हिंसा को समर्थन मिलता है और इसका घुसपैठ से सीधा संबंध है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi