जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो दिन पहले बीजेपी के राज्य सचिव और उनके भाई की हत्या करने वाले हमलावरों की पहचान कर ली गई है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा कि आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा कि आतंकवादी पिछले महीने संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव की कामयाबी से बौखला गए हैं. उन्होंने हताशा में इस घटना को अंजाम (बीजेपी नेताओं की हत्या) दिया है. सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है. वो राज्य में जल्द होने वाले पंचायत चुनाव में उन्हें (आतंकवादियों) खलल पैदा नहीं करने देंगे.
मलिक ने कहा कि आतंकवादी पंचायत चुनाव में भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे. उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
Terrorists who killed BJP leader in Kishtwar have been identified. Terrorists were frustrated to see polling go smoothly. Morale of the security forces is high, they will not the terrorists disturb panchayat elections: Jammu & Kashmir Governor pic.twitter.com/Uss8riHuzm
— ANI (@ANI) November 5, 2018
राज्यपाल ने यह भी कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों से संबंधित बॉयोमीट्रिक डेटा दो महीने के अंदर जुटा लिए जाएंगे. जिसके आधार पर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
Biometric details of #Rohingyas will be collected within two months: Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik, in Jammu pic.twitter.com/d6sbcfX6RC
— ANI (@ANI) November 5, 2018
सोमवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से जम्मू शिफ्ट होने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बातें कही.
बता दें कि बीते गुरुवार को किश्तवाड़ में बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. मारे गए उनके भाई सरकारी कर्मचारी थे. घटना वाले दिन शाम को दोनों किश्तवाड़ के तपन गली इलाके में अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक उन पर यह जानलेवा हमला हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.