live
S M L

जम्मू-कश्मीर के लिए 89000 करोड़ का बजट, लद्दाख विश्वविद्यालय बनेगा : सत्यपाल मलिक

लद्दाख विश्वविद्यालय नाम से लेह में एक नए विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी है. 250 करोड़ रुपए में राज्य में 40 नए कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

Updated On: Dec 15, 2018 10:32 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर के लिए 89000 करोड़ का बजट, लद्दाख विश्वविद्यालय बनेगा : सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के लिए 89000 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई. इसकी जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि- 'हमारा कुल बजट 89, 000 करोड़ रुपए है. घाटा नियंत्रण में है. बेकार खर्चों को रोक दिया गया है. सबसे ज्यादा खर्च विकास में है जो लगभग 10,000 करोड़ रुपए है. हम पर्यटन विभाग को 130 करोड़ रुपए दे रहे हैं जो पीएम के विकास पैकेज से 2000 करोड़ रुपए के अलावा है.'

इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि- कृषि, बागवानी और पशुपालन के लिए बजट दोगुना कर दिया गया है. शिक्षा के लिए, हमने लद्दाख विश्वविद्यालय नाम से लेह में एक नए विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी है. 250 करोड़ रुपए में राज्य में 40 नए कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. सभी स्कूलों में बेंच, डेस्क, पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.'

साथ ही राज्यपाल ने बताया कि- 'आईएएस, केएएस, एनईईटी, जेईई कोचिंग के लिए व्यवस्था की जाएगी. सर्व शिक्षा अभियान के लिए अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में, हम उपकरण के लिए 100 करोड़ रुपए और भवन के लिए 350 करोड़ रुपए दे रहे हैं. बिजली में संतुलन के काम के लिए 300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.'

2019-20 के बजट में सोशल सेक्टर पर जोर दिया गया है. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर भी काम किया जाएगा. अगले 15 महीनों में पंचायती राज संस्थानों को 2573 करोड़ रुपए और शहरी स्थानीय निकायों को 1030 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए दिए जा सकते हैं. हर पंचायत को जमीनी स्तर पर विकास कार्य करने के लिए 20 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi