live
S M L

सुप्रीम कोर्ट: आर्टिकल 35-A को चुनौती देने वाली याचिकाओं के विरोध में अपील, टले सुनवाई

जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 35-A के तहत कई विशेष अधिकार प्राप्त हैं

Updated On: Feb 11, 2019 05:04 PM IST

FP Staff

0
सुप्रीम कोर्ट: आर्टिकल 35-A को चुनौती देने वाली याचिकाओं के विरोध में अपील, टले सुनवाई

जम्मू कश्मीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और मांग की है कि अनुच्छेद 35-A को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं की सुनवाई टाल दी जाए. जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 35-A के तहत कई विशेष अधिकार प्राप्त हैं. इसके चलते अनुच्छेद की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. जिनकी सुनवाई स्थगित करने की मांग करते हुए जम्मू कश्मीर की तरफ से याचिका दर्ज की गई है.

पिछले साल अगस्त महीने में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया था. तब कोर्ट ने कहा था कि इस याचिका की सुनवाई अगले साल ही होगी. अब जम्मू कश्मीर की तरफ से मांग की जा रही है कि सुनवाई की तारीख को और आगे बढ़ाया जाए.

पिछले साल सुनवाई टाले जाने का कारण राज्य के निकाय चुनाव थे. अब जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है और लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं. ऐसे में आर्टिकल 35-A पर कोई भी कदम राज्य का माहौल बिगाड़ सकता है. गौरतलब है कि आर्टिकल 35 ए के चलते जम्मू कश्मीर को संविधान द्वारा कई विशेष अधिकार प्राप्त हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi