live
S M L

J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मुठभेड़ को देखते हुए एहतियातन इलाके में इंटरनेट सर्विस और रेल सेवाओं को रोक दिया गया है

Updated On: Feb 10, 2019 01:43 PM IST

FP Staff

0
J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आंतक के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार सुबह यहां हुए मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को शनिवार शाम यहां के केल्लम गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. आतंकियों ने चारों तरफ से घिर जाने के बाद जवानों को फायरिंग शुरू कर दी. जिस पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

मार गिराए गए आतंकवादियों के पास से हथियार और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

मुठभेड़ को देखते हुए एहतियातन इलाके में इंटरनेट सर्विस और रेल सेवाओं को रोक दिया गया है.

इसे पहले बीते बुधवार को कश्मीर घाटी के पुलवामा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी.

वहीं एक फरवरी को भी पुलवामा के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे. इन दोनों आतंकवादियों को पुलिस और संयुक्त कार्रवाई में मारा गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi