live
S M L

J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मार गिराए गए आतंकियों में से एक लश्कर कमांडर का अबू माज है जबकि दूसरे की अभी पहचान नहीं हो सकी है

Updated On: Feb 13, 2019 09:32 AM IST

FP Staff

0
J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को यहां के गोपालपोरा में दो आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानी पुलिस की टीम ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया.

घिर जाने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाईं. इस एनकाउंटर में दोनों आतंकवादी ढेर हो गए.

मार गिराए गए आतंकियों में से एक लश्कर कमांडर का अबू माज है जबकि दूसरे की अभी पहचान नहीं हो सकी है. मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

प्राप्त सूचना के मुताबिक दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यह मुठभेड़ खत्म हो गई है.

इससे पहले मंगलवार को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रत्नीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था. गोलीबारी में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था और एक जवान घायल हो गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi