जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवान में स्थित सेना के एक शिवर में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. एनआईए इस हमले की भी जांच करेगा. उन्होंने कहा कि मारे गए सभी आतंकी जैश के हैं. उनका एक और साथी भी था जो अभी भी पकड़ा नहीं गया है.
6 fatal casualties, including a civilian were cost by the terrorists. 3 terrorists have been eliminated. There were reports of 4 terrorists. The fourth terrorist must have been a guide and may not have entered the Camp area: Defence Minister #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/yOChDpVoPV
— ANI (@ANI) February 12, 2018
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चौथा आतंकी गाइड हो और वह बस कैंप तक आया हो लेकिन अंदर दाखिल न हुआ है लेकिन उसे सभी आदेश सीमा पार से ही मिल रहे थे. भारत के पास पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले हाफिज सईद की शह पर ही इस आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
Terrorists belonged to Jaish-e-Mohammed, sponsored by Azhar Masood residing in Pakistan and deriving support from there in. :Defence Minister Nirmala Sitharaman in Jammu #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/2Rc9T7Onl1
— ANI (@ANI) February 12, 2018
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना के सारे सबूत हम इकट्ठा कर रहे हैं और पाकिस्तान को भी इन सबूतों के बारे में बताएंगे. हालांकि पाकिस्तान बार-बार सबूत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
All the evidences collected have been compiled. Definitely they will be given to Pakistan. Even after giving dossiers after dossiers Pakistan has not taken any action: Defence Minister Nirmala Sitharaman #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/hy6BXC8WKh
— ANI (@ANI) February 12, 2018
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान को सबूत देना एक नियमित प्रक्रिया है. यह हर बार साबित हुआ है कि वे ही इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. पाकिस्तान को अपनी कारगुजारियों के लिए भुगतना पड़ेगा.
Giving the evidences to Pak will be a continuous process. It will have to be proved over and over again that they are responsible. Pakistan will have to pay for this misadventure: Defence Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/P4vYdVUGPv
— ANI (@ANI) February 12, 2018
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि हमला करने वाले आतंकवादियों को सीमापार से संचालित किया जा रहा था. सभी सबूतों की एनआईए द्वारा जांच की जा रही है. पाकिस्तान आतंक की सीमा को पीर पंजाल के दक्षिण में फैलाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए बार-बार उसके द्वारा घुसपैठ को बढ़ाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.
Intelligence inputs show that terrorists were controlled by their handlers from across border.Evidence being scrutinised by NIA. Pakistan expanding the arch of terror to areas south of Pir Panjal & resorting to ceasefire violations to assist infiltration: Defence Minister pic.twitter.com/LtEtGfMRTb
— ANI (@ANI) February 12, 2018
रक्षा मंत्री ने कहा किसी भी परिवार के सदस्यों का नुकसान न हो इसलिए हमने इस ऑपरेशन पर काफी सतर्कता बरती थी. 189 फ्लैट को खाली करा लिया गया है और तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों को मेरी तरफ से श्रद्धांजलि और जिन जवानों ने आतंकियों का सामना किया वह बधाई के पात्र हैं.
The counter terrorist operation in Sunjuwan were called off today at 10.30 however the sanitisation operation is on: Defence Minister Nirmala Sitharaman in Jammu #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/cGLQeHfoBX
— ANI (@ANI) February 12, 2018
Defence Minister Nirmala Sitharaman met those injured in the #SunjuwanArmyCamp attack at the Military Hospital in Jammu. pic.twitter.com/34pE1ZLiE3
— ANI (@ANI) February 12, 2018
रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की.
Met Defense Minister @nsitharaman ji & briefed her about the security situation in J&K. pic.twitter.com/JFc1TMJkdZ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.