live
S M L

जम्मू से श्रीनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, छह की मौत, 38 घायल

दुर्घटना में 38 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Updated On: Mar 02, 2019 11:32 AM IST

FP Staff

0
जम्मू से श्रीनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, छह की मौत, 38 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 38 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार शुक्रवार रात यह बस सुरिनसर से राजधानी श्रीनगर जा रही थी. पुलिस के मुताबिक जम्मू से श्रीनगर जा रही यह बस मजलता के चानेर क्षेत्र के पास गहरी खाई में गिर गई.

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने कथित रूप से कोई और रास्ता ले लिया था.

चश्मदीदों के अनुसार बस जैसे ही उधमपुर के मजलता पहुंची तो ड्राइवर का उस पर से नियंत्रण हट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

घायलों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi