पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई है.
Jammu & Kashmir: One BSF Jawan has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Samba Sector pic.twitter.com/2b1VuiqJr6
— ANI (@ANI) January 3, 2018
सीजफायर में जान गंवाने वाला जवान बीएसएफ का हेड कॉन्सटेबल आरपी हजरा है. उसकी 21 साल की बेटी है और 18 साल का बेटा है और 3 जनवरी को ही उसका जन्मदिन भी था.
J&K: BSF Head Constable RP Hazra lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Samba Sector. He is survived by his wife, 18-year-old son & 21-year-old daughter. Today is his birthday. pic.twitter.com/T0hjehBX6H
— ANI (@ANI) January 3, 2018
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवाबी गोलीबारी की गई है. यह घटना शाम करीब साढे चार बजे की है. बीएसएफ क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात है.
इससे पहले 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के रजौरी और पुंछ जिले से लगे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं बुधवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघनों पर एक आक्रामक रणनीति बरकरार रखनी होगी.
रावत ने साथ ही संकेत दिया कि सेना ऐसी घटनाओं का प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है. जनरल रावत ने यह बात जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघनों से निपटने के लिए सेना की रणनीति के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कही.
(एजेंसियों से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.