कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता फारूक अहमद राथर के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में राथर का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. घटना बुधवार शाम सोपोर के डांगरपोरा गांव में हुई.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम कुछ संदिग्ध आतंकियों ने बारामूला की संग्रामा विधानसभा से बीजेपी के प्रभारी फारूक अहमद के घर पर हमला किया. इस हमले के दौरान आतंकियों ने उनके घर में आग लगा दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर वारदात में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
J&K: BJP leader Farooq Ahmad Rathers house set on fire by unknown persons in Dangarpora area of Sopore in Baramulla, no loss of life reported. pic.twitter.com/ZuaCDQFa3C
— ANI (@ANI) November 29, 2017
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे स्थानीय उपद्रवियों का हाथ भी हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब कश्मीर में बीजेपी के किसी नेता पर हमला हुआ हो. इससे पहले शोपियां में भी बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता गौहर अहमद की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा पिछले दिनों कई बार घाटी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले हो चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.