शनिवार तड़के सेना के एक संतरी ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सेना के एक शिविर की ओर बढ़ रहा था और संतरी की चेतावनी को अनसुना कर रहा था इसके चलते संतरी ने उस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस के मुताबिक सेना शिविर के एक सुरक्षा गार्ड ने तड़के तीन बजे रईस अहमद वानी को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने हत्या पर संज्ञान लिया है और मामले की जांच की जा रही है. सेना और रक्षा अधिकारियों ने बताया कि वे उन परिस्थितियों का पता लगा रहे हैं जिसमें वानी की मौत हुई.
सूत्रों के मुताबिक, वानी ने सुरक्षा बाड़ को पार कर लिया था और जब वह शिविर की दीवार की ओर जा रहा था तब जवान ने उसे चुनौती दी. जब वानी ने चेतावनी को अनसुना कर दिया तब सैनिक ने हवा में गोली चला कर उसे रोकने का व्यर्थ प्रयास किया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद जवान ने उस पर गोली चला दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस बीच, मृतक के परिवार के सदस्यों ने वानी की मौत के लिए जिम्मेदार सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.