live
S M L

J&K: ध्वजारोहण के बाद गवर्नर ने दी आतंकियों को चेतावनी, सेना को किया सलाम

उन्होंने इस मौके पर कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए सरकार आवश्यक उपाय कर रही है

Updated On: Jan 26, 2019 03:53 PM IST

FP Staff

0
J&K: ध्वजारोहण के बाद गवर्नर ने दी आतंकियों को चेतावनी, सेना को किया सलाम

देशभर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जा रहा है. शनिवार को इस मौके पर जम्मू कश्मीर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस मौके पर दिए अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद का सामना करने वाले सेना के जवान और पुलिसकर्मियों को सलाम करते हुए आतंकवादियों और आतंक का समर्थन करने वालों को चेतावनी दी.

उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षाबलों ने एक साल में सबसे ज्यादा आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रभावशाली ऑपरेशन चलाए हैं.' इसी के साथ जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हमने शांति के प्रयासों को मजबूत किया है. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमारे लोगों के सक्रिय सहयोग और समर्थन के साथ ही इसका निर्वहन किया जा सकता है.'

मलिक ने कहा, 'हमारा पड़ोसी देश शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए आतंकवादियों को समर्थन कर रहा है. भारत में आतंकवादियों की लगातार घुसपैठ की कोशिश और संघर्ष विराम उल्लंघन ने सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए कठिनाई पैदा की हैं.' उन्होंने इस मौके पर कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए सरकार आवश्यक उपाय कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi