live
S M L

J&K: ITBP कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 1 की मौत, 34 घायल

दुर्घटनाग्रस्त बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी. हादसे के बाद पेड़ों की वजह से बस खाई में और नीचे गिरने से बच गई

Updated On: Dec 24, 2018 12:13 PM IST

FP Staff

0
J&K: ITBP कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 1 की मौत, 34 घायल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मचारियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई. सोमवार सुबह हुए इस हादसे में 1 जवान की मौत हो गई जबकि 34 जवान घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की वजह से बस खाई में और नीचे गिरने से बच गई. घटना के वक्त बसम में लगभग 35 लोग सवार थे.

घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव में जुट गई. इसमें सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवी लोगों ने भी मदद की.

घायल 34 लोगों को बस के मलबे से निकालकर उन्हें रामबन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi