live
S M L

कश्मीर: पुंछ में 401 कारतूस, AK 47 और हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान आज सेना ने 401 कारतूस, सात फायर आर्म्स, 14 ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया

Updated On: Aug 10, 2018 09:38 AM IST

Bhasha

0
कश्मीर: पुंछ में 401 कारतूस, AK 47 और हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान आज सेना ने 401 कारतूस, सात फायर आर्म्स, 14 ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंडी तहसील के छपतिया-केपी नाला इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का यह जखीरा बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि 9 एमएम की चार पिस्तौल, इसकी सात मैगजीन और 31 कारतूस, एक एके-56 राइफल और तीन भरी हुई मैगजीन, एक विदेशी 7.62 एमएम की राइफल, एक रिवाल्वर, 14 हथगोले और एके-47 का एक बैनट बरामद हुआ है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi