जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को भूस्खलन के चलते मिट्टी का घर ढह गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंदोह के अंदरूनी गांव गली भटोली में हुई जहां नूर मोहम्मद गुज्जर का ‘ढोक’ (मिट्टी का घर) धंस गया. उन्होंने कहा कि गांववालों ने फौरन बचाव अभियान शुरू कर दिया जिसमें बाद में पुलिस का एक दल भी शामिल हुआ.
#JammuAndKashmir: 5 people killed in a landslide incident in Doda district. pic.twitter.com/musHFpwf6o
— APN NEWS (@apnnewsindia) September 24, 2018
अधिकारी ने बताया कि घर के मलबे के नीचे दबे पांच शव बाहर निकाले गए और मृतकों की पहचान बशीर अहमद (25), उनकी पत्नी नगीना (23), जुल्फी बानू (9) और मोहम्मद शरीफ (8) के तौर पर हुई है. इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.
बता दें कि डोडा समेत जम्मू के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.