live
S M L

J&K: डोडा में भूस्खलन से ढहा घर, परिवार के 5 लोगों की मौत

यह घटना गंदोह के अंदरूनी गांव गली भटोली में हुई जहां मिट्टी का बना एक घर धंस गया. इसके मलबे में फंसकर परिवार के 5 सदस्यों की जान चली गई

Updated On: Sep 24, 2018 01:07 PM IST

Bhasha

0
J&K: डोडा में भूस्खलन से ढहा घर, परिवार के 5 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को भूस्खलन के चलते मिट्टी का घर ढह गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंदोह के अंदरूनी गांव गली भटोली में हुई जहां नूर मोहम्मद गुज्जर का ‘ढोक’ (मिट्टी का घर) धंस गया. उन्होंने कहा कि गांववालों ने फौरन बचाव अभियान शुरू कर दिया जिसमें बाद में पुलिस का एक दल भी शामिल हुआ.

अधिकारी ने बताया कि घर के मलबे के नीचे दबे पांच शव बाहर निकाले गए और मृतकों की पहचान बशीर अहमद (25), उनकी पत्नी नगीना (23), जुल्फी बानू (9) और मोहम्मद शरीफ (8) के तौर पर हुई है. इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.

बता दें कि डोडा समेत जम्मू के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi