जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन ऑलआउट के तहत जवानों ने यहां बीती रात से जारी मुठभेड़ में आज यानी शनिवार सुबह 4 आतंकवादियों को मार गिराया है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है. उन्होंने कहा, ‘शोपियां के किल्लूरा में अभियान में 4 और आतंकवादी मारे गए हैं. एक आतंकवादी कल (शुक्रवार) रात मारा गया था.’
#JammuAndKashmir: Four terrorists have been killed in fresh firing in Shopian's Killora village today. Body of one terrorist was recovered following an encounter between security forces and terrorists in the area, yesterday.
— ANI (@ANI) August 4, 2018
सुरक्षाबलों को शुक्रवार को इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. दबिश बढ़ता देख यहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें यह सभी ढेर हो गए.
शुक्रवार शाम एनकाउंटर में जो आतंकवादी मारा गया था उसकी पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है. उमर मलिक लश्कर का कश्मीर कमांडर बताया जा रहा है.
#UPDATE: The body, which was recovered from the site of the encounter in Shopian's Killora Village last night, has been identified as a Lashkar-e-Taiba terrorist, Umar Malik. The weapon recovered along with him was an AK-47. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 4, 2018
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने भी 5 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए ऑपरेशन में शामिल जवानों को बधाई दी.
We had info that a group of terrorists are there in the area (Shopian's Killora village). J&K police, Army, CRPF cordoned the area. A terrorist was killed in encounter last night. Firing was resumed today & bodies of 4 more terrorists were recovered. Operation called off: J&K DGP pic.twitter.com/x7hnHFaDfl
— ANI (@ANI) August 4, 2018
मुठभेड़ वाली जगह से पांचों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही यहां से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
मारे गए यह सभी आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे.
#JammuAndKashmir: Bodies of all five terrorists killed in encounter in Shopian's Killora village have been recovered. Operation concluded.
— ANI (@ANI) August 4, 2018
मुठभेड़ को देखते हुए इलाके में एहतियातन इंटरनेट को बाधित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में इस साल मुठभेड़ में अब तक लगभग 125 आतंकवादी मारे गए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.