live
S M L

J&K: बारामूला में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

एनकाउंटर में मार गिराए गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी और एक कश्मीर का बताया जा रहा है

Updated On: Jan 23, 2019 05:42 PM IST

FP Staff

0
J&K: बारामूला में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. बारामूला के SSP इम्तयाज हुसैन ने बताया कि सुरक्षाबलों को बिनर गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने आतंकवादियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

एक मकान में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी देखकर हताशा में सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए. मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी और एक कश्मीर का बताया जा रहा है.

इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके में एहतियातन इंटरनेट सर्विस ठप कर दी गई. इसका मकसद इससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाना है.

इससे पहले, मंगलवार को शोपियां के जैनपोरा में जवानों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ के बाद स्थानीय भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा था. लोगों ने जवानों पर पत्थरबाजी की थी जिसके चलते यहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi