जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. पहली घटना कुलगाम जिले के रेडवानी की है जहां सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया. जिसके बाद यहां एनकाउंटर शुरू हो गया.
इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं जबकि 1 जवान भी शहीद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को खाली करा लिया है.
Jammu & Kashmir: Two terrorists killed & army jawan martyred in gunfight in #Redwani area of #Kulgam district.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 27, 2018
वहीं मुठभेड़ की दूसरी घटना में पुलवामा के त्राल में एक आतंकवादी ढेर हो गया है. मंगलवार सुबह यहां के हफू इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में यह आतंकी मारा गया.
#JammuAndKashmir: One terrorist was neutralised in the encounter between security forces and terrorists which broke out at Hafoo area of Tral in Pulwama, earlier today. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8ZJ8d4duB2
— ANI (@ANI) November 27, 2018
बता दें कि रविवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिज्बुल और लश्कर के 6 आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. मारे गए इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक था. शुक्रवार को भी घाटी के त्राल इलाके में एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए थे.
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत इस साल जनवरी से अब तक लगभग 250 आतंकवादी मार गिराए गए हैं. इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों और जवानों के हौसले बुलंद हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.