live
S M L

J&K: गणतंत्र दिवस पर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार बरामद

मारे गए दोनों आतंकवादी किस संगठन से ताल्लुक रखते थे इसका पता लगाया जा रहा है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है

Updated On: Jan 26, 2019 12:36 PM IST

FP Staff

0
J&K: गणतंत्र दिवस पर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार बरामद

गणतंत्र दिवस की सुबह आज यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी सीमा पंपोर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां के खुनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.

यहां छिपे आतंकवादियों ने घिर जाने पर जवानों पर फायरिंग कर दी जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो आतंकी ढेर गए.

मारे गए दोनों आतंकवादी किस संगठन से ताल्लुक रखते थे इसका पता लगाया जा रहा है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

पुलिस के अनुसार उन्हें इनपुट मिली थी कि घातक हथियारों से लैस आतंकवादी गणतंत्र दिवस समारोह को अपना निशाना बना सकते हैं. इसे देखते हुए श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई थी.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi