जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. हमला अनंतनाग के शीर पोरा इलाके में हुआ है. सीआरपीएफ की टीम पर हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली है.
#UPDATE: One more CRPF personnel succumbs to his injuries. Terrorists had attacked CRPF party in Anantnag's Sheer Pora earlier today. #JammuAndKashmir https://t.co/Q4yE8gAhvh
— ANI (@ANI) July 13, 2018
आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकेबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी है. आतंकियों की तलाश जारी है. हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया है. जवानों पर गोलीबारी करने के बाद आतंकी मौके पर से फरार हो गए. शहीद हुए जवानों में सहायक उप निरीक्षक मीना और कांस्टेबल संदीप शर्मा शामिल हैं. सुरक्षाबल हमलावर की तलाश में जुट गए हैं. साथ ही इलाकी की घेराबंदी भी कर दी गई है.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है