live
S M L

जम्मू कश्मीर: CRPF कैंप में जवान ने अपने ही तीन साथियों को मारी गोली

उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में बल के 187वें बटालियन कैंप में यह घटना कथित रूप से CRPF जवानों के बीच बहस के बाद हुई.

Updated On: Mar 21, 2019 10:15 AM IST

Bhasha

0
जम्मू कश्मीर: CRPF कैंप में जवान ने अपने ही तीन साथियों को मारी गोली

जम्मू कश्मीर के एक सीआरपीएफ कैंप में में बहस होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान ने बुधवार को कथित तौर पर गोली चलाई जिसमें उसके तीन साथी जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में बल के 187वें बटालियन कैंप में यह घटना रात लगभग 10 बजे उस समय हुई जब कांस्टेबल अजित कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अपने तीन सहयोगियों पर गोली चला दी.

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और कुमार ने खुद को भी गोली मार ली और उसे एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है.

मृतकों की पहचान राजस्थान के रहने वाले हेड कांस्टेबल पोकरमाल आर, दिल्ली के योगेंद्र शर्मा और हरियाणा के उमेद सिंह के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि जवानों के बीच विवाद होने के बाद गोली चलाई गई. सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गएहैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi