दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश- ए- मोहम्मद (जेईएम) संगठन से संबंध रखने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के दूरू इलाके के शिस्त्रागाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार की रात तलाशी अभियान शुरू कर इलाके की घेराबंदी की थी.
"In an encounter in Shishitergam Police station Dooru Anantnag; today morning two bodies of terrorists have been recovered along with two AK47s, pistols, grenades and arms and ammunition.Efforts are on to identify the bodies. Operation concluded", tweets J&K DGP SP Vaid(File pic) pic.twitter.com/bHQRuthCht
— ANI (@ANI) March 24, 2018
अधिकारी ने बताया कि छुपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
रात में की घेराबंदी, सुबह मार गिराया आतंकियों को
उन्होंने बताया कि रात में अभियान रूक गया था लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके की कड़ी घेराबंदी कर रखी थी ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं.
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी शनिवार सुबह फिर शुरू हुई और दो आतंकवादी मारे गए. मौके से कुछ सामान जब्त किया गया है जिससे आतंकवादियों के जेईएम संगठन के होने की पुष्टि हुई है.
अधिकारी ने कहा, ‘प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे.’
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हमारा फोकस टी20 और वनडे सीरीज में स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी