live
S M L

जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में हुआ IED धमाका, भारतीय सेना के 2 जवान शहीद

एलओसी के पास सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए संदिग्ध आतंकियों ने विस्फोटक सामग्री बिछा रखी है

Updated On: Jan 11, 2019 08:48 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में हुआ IED धमाका, भारतीय सेना के 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के नौशेरा में शुक्रवार को आईईडी धमाके की खबर सामने आई है. इस धमाके में सेना के दो जवान शहीद हो गए. इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भी एलओसी पर आईईडी धमाका हुआ था जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और एक जवान घायल हो गया था.

टीओआई के मुताबिक एलओसी के पास सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए संदिग्ध आतंकियों ने विस्फोटक सामग्री बिछा रखी है. जिससे पेट्रोलिंग के दौरान सेना को नुकसान पहुंचाया जा सके. इस मामले में सेना के जवानों को अलर्ट किया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने पर सेना का एक पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार को भारतीय सेना के एक मेजर और बीएसएफ के एक जवान भी पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी में घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला- मिशेल मामा पकड़े जाते हैं तो वो पसीना-पसीना हो जाते हैं

ये भी पढ़ें: काटजू ने बताई वजह, आखिर क्यों आलोक वर्मा को नहीं मिला 'सफाई' देने का मौका

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi