live
S M L

जम्मू कश्मीर: मानसबल ब्लास्ट केस में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

इस ब्लास्ट में 12 नागरिकों के घायल होने की खबर सामने आई थी

Updated On: Feb 16, 2019 05:34 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर: मानसबल ब्लास्ट केस में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. यह कार्रवाई 2018 में हुए मानसबल ब्लास्ट केस में की गई है. इस ब्लास्ट में 12 नागरिक घायल हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार्जशीट में शामिल लोगों का नाम इरफान अहमद खान, मोहम्मद युनूस खान, बिलाल अहमद हस्तीवाला, मोहम्मद इरफान सोफी और बिलाल अहमद मीर है.

एसएसपी गांदरबल ने कहा, 'यह धमाका मानसबल पार्क में 17 जून 2018 को हुआ था जिसमें स्थानीय 12 लोग घायल हो गए थे. इस मामले को दर्ज करने के बाद जांच की गई थी जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.'

गौरतलब है कि इस समय जम्मू कश्मीर में हालात बहुत अच्छे नहीं है. बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए.

इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों के अंदर दुख और आतंकियों के लिए गुस्सा है. लोग केंद्र सरकार से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि उन्होंने सेना को उनके मुताबिक इस हमले का जवाब देने की पूरी छूट दे दी है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमलाः जैश सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने को लेकर चीन बना बाधक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमला: शहीदों को दी गई अंतिम विदाई, लोगों ने सम्मान में लहराया तिरंगा

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi