live
S M L

जम्मू कश्मीर: पुलवामा के स्कूल में विस्फोट, घायल छात्रों को कराया अस्पताल में भर्ती

घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Updated On: Feb 13, 2019 03:48 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर: पुलवामा के स्कूल में विस्फोट, घायल छात्रों को कराया अस्पताल में भर्ती

बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के एक स्कूल में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विस्फोट में करीब 12 छात्र जख्मी हुए हैं. जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विस्फोट में कई शिक्षक भी जख्मी हुए हैं.

जिस स्कूल में ब्लास्ट हुआ, उसके एक शिक्षक जावेद अहमद ने बताया, मैं पढ़ा रहा था तभी अचानक विस्फोट हुआ. मैं फिलहाल यह नहीं बता सकता कि कितने छात्र जख्मी हुए हैं. हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस विस्फोट में 12 छात्र जख्मी हुए हैं. यह सभी छात्र फलाही-ए-मिल्लत स्कूल के विद्यार्थी हैं. यह विस्फोट 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi