live
S M L

J&K: हंदवाड़ा में 72 घंटे से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर, एक और जवान शहीद

इस दौरान जारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए थे

Updated On: Mar 03, 2019 11:41 AM IST

FP Staff

0
J&K: हंदवाड़ा में 72 घंटे से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर, एक और जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा इलाके में बीते शनिवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 72 घंटों से मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान जारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ जवान की रविवार को मौत हो गई. 2 आतंकी भी ढेर हो गए हैं.

वहीं चार स्थानीय लोगों के भी जख्मी होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी थी. मुठभेड़ में 9 जवान जख्मी हुए थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 4 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं मुठभेड़ की जगह पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया.

इस दौरान चार नागरिक भी घायल हुए हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया था. सैन्य अफसर ने बताया कि पाक सेना की ओर से एलओसी पर पुंछ, कृष्णा घाटी, नवशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई. बीते एक सप्ताह में 60 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi