जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक आतंकी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक खूंखार आतंकी को दबोचा है. बांदीपुरा के एसएसपी शेख जुल्फिकार आजाद ने बताया, 'इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.'
आजाद ने बताया, 'आतंकी का नाम शरफराज अहमद शीर है और वह हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी है. उसे सोमवार सुबह पकड़ा गया. वह कुपवाड़ा में बीते 5 सालों से सक्रिय था.'
SSP Bandipora Sheikh Zulfikar Azad: Arms & ammunition were recovered from a terrorist named Sarfaraz Ahmed Sheer of Hizbul Mujahideen this morning. He was active for the last five years in Kupwara, Sopore and Bandipora belt. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/1i95Uquc9F
— ANI (@ANI) January 14, 2019
इससे पहले नई दिल्ली और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में शोपियां से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इन दो आतंकियों में एक किशोर भी शामिल है.
दोनों आतंकियों को शोपिया से रविवार को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक आतंकवादी की पहचान किफायतुल्ला बुखारी के तौर पर हुई है. ये शोपियां के नौपुरा बारा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आतंकवादी नाबालिग बताया जा रहा है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिजबुल के कुछ आतंकी दिल्ली से हथियार खरीदकर कुछ बड़े लोगों की हत्या करने का प्लान बना रहे हैं. इस जानकारी के बाद एक अभियान चलाया गया जिसमें दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आतंकवादियों के पास से 1 पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों आतंकी नवीद बाबू नाम के एक शख्स संपर्क में थे. नवीद बाबू पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में था लेकिन अब हिजबुल का कमांडर है.
पुलिस ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने ISIS और हिज्बुल मुजाहिदीन से प्रभावित विभिन्न मॉड्यूलों की पहचान कर रहे हैं, जो उत्तर भारत से हथियार हासिल कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अपनी गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: SP-BSP गठबंधन: 'बुआ-बबुआ' एक साथ, अकेला रह गया 'हाथ' लेकिन बीजेपी सबसे ज्यादा उदास
ये भी पढ़ें: यूपी एनकाउंटर्स: योगी सरकार को नोटिस जारी, SC ने कहा- मामला बेहद गंभीर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.