live
S M L

जम्मू कश्मीर: CRPF पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, अभी तक कोई हताहत नहीं

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जिन पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, उनकी पहचान हो गई है

Updated On: Feb 10, 2019 07:22 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर: CRPF पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, अभी तक कोई हताहत नहीं

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमले की खबर सामने आई है. यह हमला श्रीनगर में लाल चौक के पलादियुम लाने के पास हुआ है. इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. इस मामले में अपडेट जारी है.

वहीं जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जिन पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, उनकी पहचान हो गई है. आतंकियों के नाम वसीम अहमद राथर, अकीब नजीर मीर, परवेज अहमद भट, इदरीस अहमद भट और जाहिद अहमद पारे है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अब हिजबुल और लश्कर ए तैयबा के संयुक्त समूह आतंक फैला रहे हैं. हालांकि उनके सटीक जुड़ाव का पता लगाया जा रहा है. एनकाउंटर की जगह से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

आतंकियों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. इससे पहले मेडिकल और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Gujjar Reservation: आरक्षण की मांग के लिए तीसरे दिन भी जारी गुर्जर आंदोलन, 26 ट्रेनें रद्द

ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi