live
S M L

J&K: बर्फ में दबे 10 लोगों में 5 की मौत, बचाव कार्य अभी भी जारी

जम्मू कश्मीर के लद्दाख में शुक्रवार को हिमस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि 5 लोग अभी भी लापता हैं.

Updated On: Jan 18, 2019 05:43 PM IST

FP Staff

0
J&K: बर्फ में दबे 10 लोगों में 5 की मौत, बचाव कार्य अभी भी जारी

जम्मू कश्मीर के लद्दाख में शुक्रवार को हिमस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि 5 लोग अभी भी लापता हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लद्दाख में 'खारदुंग ला' के पास हिमस्खलन के कारण 10 लोग बर्फ में दब गए थे. बर्फ में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है.

वहीं एनडीटीवी के मुताबिक, हिमस्खलन के कारण एक एसयूवी बर्फ में दब गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी बर्फ की चट्टान से टकरा गई थी, जिस कारण ये हादसा हुआ.

आपको बता दें कि 'खारदुंग ला' की ऊंचाई करीब 17,500 फीट है और दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सड़क यहीं पर है. जिला प्रशासन के बचावकर्मी, पुलिस और राज्य आपदा बचाव दल के लोग मौके पर मौजूद हैं. दुर्घटना स्थल लेह से करीब 40 किलोमीटर दूर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi