शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें दो जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बाटगुंड-कुचमुला रोड पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था.
#UPDATE 2 civilians & 2 CRPF personnel injured in grenade attack by terrorists on CRPF party in Tral's Batagund Village. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 3, 2018
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में दो नागरिक और दो सीआरपीएफ जवान समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और इलाके को खोज के लिए घेर लिया गया है और आतंकियों की खोज जारी है.
सुरक्षाबलों पर 22 जनवरी को भी हमले हुए थे. जवानों को निशाना बना कर पुलवामा में ग्रेनेड से हमला किया गया था. इसमें एक नागरिक घायल हो गया था. पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की तरफ ग्रेनेड फेंका था.
27 जनवरी को भी आर्मी के जवानों पर हमला हुआ था लेकिन यह हमला आतंकवादियों ने नहीं बल्कि पत्थरबाजों ने किया था. पत्थरबाजों के हमले से खुद की जान बचाने के लिए आर्मी को फायरिंग करनी पड़ी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
इस कार्रवाई के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है और सेना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.