live
S M L

J&K: सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला, 4 घायल

सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने तब ग्रेनेड से हमला किया जब वे दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पेट्रोलिंग कर रहे थे

Updated On: Feb 03, 2018 03:07 PM IST

FP Staff

0
J&K: सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला, 4 घायल

शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें दो जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बाटगुंड-कुचमुला रोड पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में दो नागरिक और दो सीआरपीएफ जवान समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और इलाके को खोज के लिए घेर लिया गया है और आतंकियों की खोज जारी है.

सुरक्षाबलों पर 22 जनवरी को भी हमले हुए थे. जवानों को निशाना बना कर पुलवामा में ग्रेनेड से हमला किया गया था. इसमें एक नागरिक घायल हो गया था. पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की तरफ ग्रेनेड फेंका था.

27 जनवरी को भी आर्मी के जवानों पर हमला हुआ था लेकिन यह हमला आतंकवादियों ने नहीं बल्कि पत्थरबाजों ने किया था. पत्थरबाजों के हमले से खुद की जान बचाने के लिए आर्मी को फायरिंग करनी पड़ी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

इस कार्रवाई के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है और सेना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi