जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी जरूर आई है. लेकिन अभी भी घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं. गुरुवार को सेना की गाड़ी पर पत्थरबाजों ने हमला किया था. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था. जवान की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. आपको बता दें कि बोर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के काफिले की सुरक्षा में तैनात क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य राजेंद्र सिंह की जान पत्थरबाजी में गई है.
जब काफिला अनंतनाग बाईपास ट्राई-जंक्शन से गुजर रहा था, तभी कुछ युवाओं ने सेना की गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसी दौरान सेना के जवान राजेंद्र सिंह भी पत्थर लगने से बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. 22 साल के राजेंद्र सिंह भी उसी गाड़ी में थे, जिस पर हमला हुआ. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर ने इलाके में गुरुवार को पत्थरबाजी की कोई घटना होने की बात से इनकार किया है.
Army soldier Rajendra Singh was part of Quick Reaction Team that was providing security to a Border Roads Organisation convoy y'day.When convoy was passing through Anantnag bypass tri-junction,few youth hurled stones at vehicle&he was hit by a stone.He later succumbed to injuries pic.twitter.com/arNCzzQMxV
— ANI (@ANI) October 26, 2018
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे काफिला हाईवे से गुजर रहा था, तभी कुछ युवाओं ने गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस बीच राजेंद्र सिंह को भी पत्थर लगा. उसे आर्मी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के लिए दौरान उसकी मौत हो गई. उत्तराखंड के राजेंद्र सिंह 2016 में सेना में शामिल हुए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.