शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी मदरसों पर दिए विवादित बयान के कारण फंसते नजर आ रहे हैं. उनके बयान पर जमात उलेमा ए हिंद ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है.
यह नोटिस वसीम रिजवी को पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 9 जनवरी को मदरसों को लेकर भेजे गए पत्र के लिए दिया गया है.
Legal notice served to Wasim Rizvi, Chairman of Shia Central Waqf Board chairman by Jamiat Ulama-I-Hind citing alleged 'defamatory' statements made by Rizvi about Madrasas in a letter addressed to PM Narendra Modi & UP CM Yogi Adityanath on 9th January, 2018
— ANI (@ANI) January 12, 2018
वसीम रिजवी ने मदरसों में आतंकी फंडिंग की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिख कर मदरसा बोर्ड भंग करने की मांग की थी.
उन्होंने कहा था कि मदरसों में पढ़कर कोई इंजीनियर, डॉक्टर और आईएएस नहीं बनता. हां कुछ मदरसों से पढ़कर आतंकवादी जरूर बने हैं. उन्होंने मांग की थी कि मदरसों को सीबीएससी, ईसीसीई और राज्य शिक्षा बोर्ड से जोड़ा जाए.
वे मुझे मरवा देंगे, मैंने अपनी कब्र तैयार कर रखी है
उनके इस बयान के बाद कई मौलानाओं ने रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि मदरसों के नाम पर फंडिंग पाने वालों के तार ऊपर तक जुड़े हैं. वे उन्हें मरवा देंगे.
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, वसीम रिजवी ने कहा कि ये लोग मेरे पीछे तब से पड़े हैं जबसे मैंने पिछली सरकार में कब्रें बिकने पर रोक लगाई. उनका कहना है कि सारे मौलाना उनका विरोध करेंगे लेकिन चंद मौलानाओं के लिए मैं मुस्लिम बच्चों के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकता.
उन्होंने कहा कि मैं उनके खरबों के चंदे पर चोट कर रहा हूं. वो लोग मुझे मरवा देंगे लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं अपनी कब्र तैयार करवा चुका हूं. तख्ती लगवा दी है. पत्थर तैयार करवा रहा हूं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.