live
S M L

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेड खालिद मारा गया

खालिद ने चेकपोस्ट पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई

Updated On: Oct 09, 2017 03:15 PM IST

Bhasha

0
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेड खालिद मारा गया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेड खालिद को मार गिराया है. लाडुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर के मुताबिक, खालिद ने पहले चेकपोस्ट पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी.

इसी बीच खालिद पास के एक घर में जा छिपा. सुरक्षाबलों ने उसी घर में उसे मार गिराया है. खालिद A++ कैटेगरी का आतंकी था. खालिद श्रीनगर हमले का मास्टरमाइंड था और पाकिस्तान का रहने वाला था.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने लाडूरा इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के खोजी दल पर गोलीबारी कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi